अभाविप 26 मार्च को करेगा विधान सभा का घेराव
फोटो:8-पत्रकारों को संबोधित करते अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, अररियासरकार की उपेक्षापूर्ण व दिशाहीन शिक्षा नीति ने बिहार की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था को बदहाल कर दिया है. अभाविप बिहार की लचर शिक्षा व्यवस्था,अराजकता, भ्रष्टाचार, लूट खसोट व सरकारी उदासीनता के विरुद्ध न सिर्फ राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन करेगा, बल्कि 26 मार्च 2015 को पटना में बिहार […]
फोटो:8-पत्रकारों को संबोधित करते अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, अररियासरकार की उपेक्षापूर्ण व दिशाहीन शिक्षा नीति ने बिहार की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था को बदहाल कर दिया है. अभाविप बिहार की लचर शिक्षा व्यवस्था,अराजकता, भ्रष्टाचार, लूट खसोट व सरकारी उदासीनता के विरुद्ध न सिर्फ राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन करेगा, बल्कि 26 मार्च 2015 को पटना में बिहार के एक लाख से अधिक छात्रों के साथ विधान सभा का घेराव करेगा. इस दौरान शिक्षा की बदहाली के सवाल पर सरकार से जवाब मांगा जायेगा. उक्त बातें अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो एमपी सिंह व पूर्व प्रदेश मंत्री सह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से परिषद की जिला इकाई द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कही. नेता द्वय ने बिहार सरकार की शिक्षा नीति की आलोचना करते हुए राज्य में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त की. इस दौरान शौचालय का अभाव सहित कंप्यूटर शिक्षा व इंटरमीडिएट शिक्षा पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट शिक्षा बदतर स्थिति में है. यह केवल नामांकन तथा परीक्षा तक ही समित हो गयी है. विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में कुलपति से लेकर प्राचार्य नियुक्ति में भ्रष्टाचार हुआ है. वर्षों से छात्र संघ का चुनाव नहीं होना संपूर्ण शिक्षा जगत को कलंकित कर रहा है. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन तिवारी, अभिषेक यादव, संदीप कुमार, कुणाल प्रियदर्शी, साहिल सौरभ, मंजीत मिश्रा, प्रो अनिल मिश्रा सहित परिषद के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.