ट्रैक्टर पलटा, चालक की दब कर हुई मौत

फोटो:8-पलटा हुआ ट्रैक्टरफोटो:9-चालक के शव के पास विलाप करते परिजन प्रतिनिधि,जोकीहाटमहलगांव थाना क्षेत्र के उदापुल के निकट ट्रैक्टर के पलटने से घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. चालक मुस्तकीम पिता हसीब दलमालपुर का निवासी था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक चौकता से ईंट अनलोड कर पुन: मझुआ (दलमालपुर) स्थित ईंट भट्ठा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:02 PM

फोटो:8-पलटा हुआ ट्रैक्टरफोटो:9-चालक के शव के पास विलाप करते परिजन प्रतिनिधि,जोकीहाटमहलगांव थाना क्षेत्र के उदापुल के निकट ट्रैक्टर के पलटने से घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. चालक मुस्तकीम पिता हसीब दलमालपुर का निवासी था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक चौकता से ईंट अनलोड कर पुन: मझुआ (दलमालपुर) स्थित ईंट भट्ठा पर जा रहा था. इसी क्रम में उदा पुल के पास ट्रैक्टर का अगला पहिया ब्रस्ट कर गया. इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर सड़क के नीचे पलट गया. चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया़ स्थानीय लोगों के प्रयास से चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया, लेकिन ट्रैक्टर के नीचे से निकालने के पांच मिनट बाद ही उसने दम तोड़ दिया़घटना की सूचना पर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. बताया जाता है कि मुस्तकीम की शादी उदा गांव में ही तीन वर्ष पूर्व हुई थी. ससुराल वालों को जब घटना की जानकारी मिली , तो परिजन विलाप करने लगे. घटना की सूचना पर महलगांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवा दिया.

Next Article

Exit mobile version