वाहन चालक ने लगाया मारपीट का आरोप
प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज से फारबिसगंज जा रहे पिकअप चालक ने गढि़या गांव के समीप जबरन वाहन रोक कर मारपीट का आरोप लगाते हुए गढि़या गांव निवासी उमर फारुख के विरुद्ध नरपतगंज थाना में आवेदन दिया है. हालांकि कुछ देर बाद दोनों पक्षों ने पंचायत कर मामले में समझौता कर लिया. थानाध्यक्ष जनीफउद्दीन ने बताया कि […]
प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज से फारबिसगंज जा रहे पिकअप चालक ने गढि़या गांव के समीप जबरन वाहन रोक कर मारपीट का आरोप लगाते हुए गढि़या गांव निवासी उमर फारुख के विरुद्ध नरपतगंज थाना में आवेदन दिया है. हालांकि कुछ देर बाद दोनों पक्षों ने पंचायत कर मामले में समझौता कर लिया. थानाध्यक्ष जनीफउद्दीन ने बताया कि पीडि़त ने मारपीट का आवेदन दिया था, लेकिन बाद में समझौता का भी आवेदन दिया गया.