स्कूटी की डिक्की से 24 बोतल शराब बरामद
घायल स्कूटी सवार अस्पताल में भर्ती
फोटो-4-जब्त शराब के साथ पुलिस. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट पुलिस ने जोकीहाट अररिया हाईवे 327 ई पर टाॅल टैक्स शेरलंघा मोड़ पर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी की डिक्की से विदेशी शराब बरामद की है. दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भर्ती कराया गया. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि शेरलंघा मोड़ पर बाइक दुर्घटना कि सूचना पुलिस को मिली थी. घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी ने पहुंचकर देखा तो एक स्कूटी सवार बुरी तरह घायल था. उसे इलाज के लिए रेफ़रल अस्पताल जोकीहाट भेज दिया गया. स्कूटी कि छानबीन कि गयी तो उसमें विदेशी शराब पायी गयी. दुर्घटना के दौरान स्कूटी सवार के झोला में कुछ बोतल शराब की थी जिसे शेरलंघा गांव का एक आदमी दुर्घटना के बाद लेकर भाग गया. पुलिस उस व्यक्ति की पहचान कर ली है. पुलिस अधिकारी ने आरोपित स्कूटी सवार व्यक्ति का नाम शौकत, पिता करीम ,घर भेभड़ा वार्ड संख्या 02, नगर पंचायत जोकीहाट का निवासी बताया. ————- मारपीट में दो लोग घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के गधाकाट गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में नुरसदी व रोहित शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जहां जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————- सड़क दुर्घटना में घायल पलासी. पलासी-कलियागंज मार्ग पर कनखुदिया के समीप गुरुवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गये. घायल संजय कुमार का इलाज पलासी पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि घायल व्यक्ति फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है