21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे चालू रहेगा सीसीटीवी, तीसरी आंख से होगी निगरानी

फारबिसगंज में 1912 से निकाली जा रही है महावीरी झंडा शोभायात्रा

फारबिसगंज. आगामी 01 सितंबर को फारबिसगंज में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा, चेहल्लुम का त्योहार व श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना है. इसको ले कर एसडीओ शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अनुमंडल के तीनों प्रखंड के सभी पदधिकारियों, थानाध्यक्षों के अलावा शांति समिति के सदस्यों व गणमान्य लोग उपस्थित हुये. बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों व कनीय पदाधिकारियों ने उक्त त्योहार व ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने अपने महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को रखा. मौके पर प्रोफेसर गणेश ठाकुर ने कहा कि महावीरी झंडा शोभायात्रा 1912 से निकाली जा रही है. उन्होंने शोभायात्रा मार्ग में अतिक्रमण को हटाये की बात कही. संजय कुमार ने एसडीओ व एसडीपीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि शहर के सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी के नेतृत्व में ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा निकाली जाती है. उक्त ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष एसडीओ हैं, जबकि सचिव सीओ हैं. उन्होंने शोभायात्रा के रूट चार्ट व शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ के संदर्भ की जानकारी दी. मंजीत मिश्रा ने बताया कि शोभायात्रा में लगभग 47 लाइसेंसधारी हैं. वहीं चेहल्लुम के त्योहार के संदर्भ में मोहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से फारबिसगंज में चेहल्लुम का जुलूस नहीं निकलता है, घर में ही त्योहार मनाते हैं. इस वर्ष भी जुलूस नहीं निकलेगा. जबकि व मीर कचहरी के सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली ने मीर कचहरी में चेहल्लुम के दिन कुछ लोग के पहुंचने व त्योहार को मनाये जाने की बातों की जानकारी दी.

दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की रहेगी प्रतिनियुक्ति

बैठक में मौजूद कनीय पदाधिकारियों व शांति समिति के सदस्यों व गणमान्य लोगों के विचारों व सुझावों को गंभीरतपूर्वक सुनने के बाद एसडीओ ने कहा कि फारबिसगंज में निकाली जाने वाली ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाली जायेगी. महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है. सभी चौक चौराहों व सभी प्वाइंट पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. कंट्रोल रूम बनाया जायेगा व नप का सीसीटीवी कैमरा का कंट्रोल रूम 24×7 सेवारत रहेगा. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया.

मौके पर थे मौजूद

मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी, बीडीओ सह सीओ चंद्रशेखर यादव, जोगबनी नप ईओ मीनाक्षी कुमारी, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, नप स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती, सीओ भरगामा रवि राज, बीडीओ शशिभूषण प्रसाद, बीडीओ नरपतगंज चंदन प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी सह भरगामा थानाध्यक्ष संतोष पोद्दार, बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता, फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार, अनि दीपक कुमार, नंद किशोर पासवान, विमलेश चौधरी के अलावा शांति समिति के सदस्यों में मूलचंद गोलछा, वाहिद अंसारी, रमेश सिंह, प्रोफेसर गणेश ठाकुर, संजय कुमार, सुरेंद्र यादव, अमित मिश्रा, सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें