प्रेमिका के घर पहुंचा, पहले तो हथियार दिखा कर लड़की के परिजनों को धमकाया, नहीं माने तो खुद को कमरे में बंद कर मार ली गोली फोटो:31- दरवाजे का कमरा जिसमे युवक ने खुद को मारी गोली. प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा थाना क्षेत्र के खूटहा बैजनाथपुर वार्ड संख्या तीन में रानीगंज थाना क्षेत्र के बैरख वार्ड संख्या आठ निवासी योगी दास के 24 वर्षीय पुत्र मनजीत कुमार राम का भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर के एक युवती से एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक-युवती फोन पर संपर्क में थे. युवती के परिजन को इस बात की भनक लगते ही युवक के घर बैरख पहुंचकर रिश्ते की बात चलायी, जबकि युवक मनजीत पांच साल तक शादी नहीं करने की बात पर अड़ा रहा. युवक-युवती के साथ सिर्फ लिव इन में रहना चाहता था. इसी दौरान गुरुवार की देर रात युवक युवती से मिलने खुटहा गांव आया व आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर परिवार वालों डराने धमकाने लगा. उसने कहा कि लडकी को मेरे सामने करो नहीं तो सभी को गोली मार देगें, इसके बाद खुद को दरवाजे पर बने कमरे में बंद कर लिया. इस बीच सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआइ रुपा कुमारी, एसआइ चंद्रप्रकाश प्रसाद, एसआइ सिफैत यादव, एसआइ धर्मनाथ राय व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को समझाने बुझाने का प्रयास किया. पुलिसकर्मी व युवक के बीच कई करार किये गये यहां तक कि युवक को गिरफ्तार नहीं करने, युवती से शादी करा देने जैसे प्रलोभन लिखित रूप में कई बार दिये गये. जबकि युवक पुलिस प्रशासन के प्रयासों पर पानी फेरते हुए रात के एक बजे के आस-पास खुद के सिर मे गोली मार ईह लीला समाप्त कर ली. इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से कमरे का दरवाजे को तोड़ा गया, तब तक युवक अचेत हो गया था. जबकि युवक मनजीत कुमार का हाथ में चमचमाती पिस्टल के साथ खून से लथपथ पाया. गोली युवक ने अपने गले में मारी जो सिर होकर पार हो गयी. जबकि घायल युवक मनजीत कुमार को एंबुलेंस से मैक्स 7 अस्पताल पूर्णिया ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मृत युवक के शव को अररिया सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है