डीएम ने की जांच, दिये निर्देश

फोटो:18- निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते डीएम प्रतिनिधि, जोगबनीजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को नगर पंचायत जोगबनी पहुंच नगर पंचायत में जारी विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जहां शिवालय पोखर के सौंदर्यीकरण को लेकर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. वहीं हल्का कचहरी के जर्जर भवन सहित भारत-नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:02 PM

फोटो:18- निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते डीएम प्रतिनिधि, जोगबनीजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को नगर पंचायत जोगबनी पहुंच नगर पंचायत में जारी विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जहां शिवालय पोखर के सौंदर्यीकरण को लेकर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. वहीं हल्का कचहरी के जर्जर भवन सहित भारत-नेपाल सीमा पर सांसद विकास योजना से बन रहे डॉ कुलदीप स्मारक भवन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान भवन निर्माण में लगाये जा रहे ईंट व बालू की गुणवत्ता पर उन्होंने सवाल उठाया. इसके बाद डीएम ने नगर पंचायत के वार्ड संख्या नौ व 10 में पहुंच हरिनंदन पथ व युवा पथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया. जिला योजना पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ सुभाष नारायण, सीओ विष्णु देव सिंह, नसीरउद्दीन, नप अध्यक्ष तरन्नुम नाज, उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद, अनवर राज, राजीव सिंह सहित कई नप कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version