दो अलग अलग घरों व टोटो से 241 लीटर विदेशी शराब जब्त
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
फोटो:31- जोकीहाट थाना में जब्त शराब के साथ पुलिस कर्मी. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट थाना पुलिस ने रविवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर हरदार पंचायत के भेलागंज गांव वार्ड संख्या दो में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी है. जबकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस को इनपुट मिली थी कि भेलागंज गांव के शराब तस्कर अबुजर पिता कैयूम व शहनवाज पिता नैयर के घर पर भारी मात्रा में विदेशी शराब उतरी है. जैसे ही पुलिस टीम शराब तस्कर अबुजर के दरवाजे पर पहुंची कि पुलिस को देखते ही अबुजर भाग खड़ा हुआ. अबुजर के घर की तलाशी ली गयी तो उसके घर से विदेशी शराब हैबार्ड 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बीयर 09 कार्टन, कुल 115 लीटर पायी गयी. वहां से निकलते ही पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध स्थिति में एक टोटो की छानबीन की उसमें रखी करीब 15 लीटर विदेशी शराब पायी गयी. इसके बाद अबुजर के घर के निकट ही सटे शहनवाज के घर की तलाशी ली गयी तो घर की सीढी़ के नीचे प्लास्टिक के तिरपाल में ढका सामान रखा था. आशंका होने पर सामान खोला तो उसमें विदेशी शराब 09 कार्टन में आफिसर च्वाइस ब्रांड का टेट्रा पैक 82 लीटर जब्त की गयी. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि जब्त शराब की कुल मात्रा 241.440 लीटर है. साथ में टोटो भी जब्त की गयी है. अबुजर व शहनवाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. शराब जब्ती में पुअनि श्रवण राम, पुअनि नीतेश सिंह, प्रपुअनि पंकज कुमार व सशस्त्र बल के जवानों की अहम भूमिका रही. ————— आरटीपीएस काउंटर के पास जलजमाव के कारण संक्रामक बीमारियों का बढ़ा खतरा फोटो:32- जलजमाव के समीप अवस्थित आरटीपीएस काउंटर. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर के पास जलजमाव व गंदगी से संक्रमण का खतरा बढ़ा जा रहा है. भरगामा प्रखंड परिसर में स्थित आरटीपीएस काउंटर के समीप जलजमाव व गंदगी के कारण प्रखंड क्षेत्र से आने वाले ग्रामीण सहित कार्यालय कर्मी परेशान हैं. जबकि काउंटर के पास ही गंदगी व सड़ांध युक्त जलजमाव के कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. आरटीपीएस कर्मी कार्यपालक सहायक अजय कुमार ने बताया कि जलजमाव व दुर्गंध के कारण कार्यालय में बैठकर काम करना काफी जोखिम भरा काम है कभी-कभी जहरीले सांप भी कार्यालय में आ जाता है. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है. जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र में बीते दो दिन में भरगामा व पैकपार पंचायत के गोविंदपुर में डेंगू के दो मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया व आनन-फानन में दोनों गांव में लगातार फागिंग कराया गया. भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक संतोष कुमार बताते हैं जलजमाव के कारण स्वाभाविक तौर पर मच्छर जनित रोगों का खतरा काफी बढ़ जाता है. पर जोखिम सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं. डॉक्टरों ने चेताया है कि इस तरह की प्रतिकूल परिस्थितियां पेट व श्वसन रोगों को भी बढ़ाने वाली हो सकती हैं. ऐसे में जिन स्थानों पर जलजमाव है, वहां के लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है