आंगनबाड़ी में हुआ सामाजिक अंकेक्षण
प्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड क्षेत्र के चैनपुर मसुरिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28 का शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इस अवसर पर पोषक क्षेत्र के वार्ड सदस्य मो नोमानुल हक, पर्यवेक्षिका सबा नाजनीन आदि की उपस्थित में सामाजिक अंकेक्षण किया गया. पोषक क्षेत्र के लोगों ने बताया केंद्र में सेविका व सहायिका नियमित रूप से […]
प्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड क्षेत्र के चैनपुर मसुरिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28 का शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इस अवसर पर पोषक क्षेत्र के वार्ड सदस्य मो नोमानुल हक, पर्यवेक्षिका सबा नाजनीन आदि की उपस्थित में सामाजिक अंकेक्षण किया गया. पोषक क्षेत्र के लोगों ने बताया केंद्र में सेविका व सहायिका नियमित रूप से रहती है. गर्भवती महिला व धात्री महिला को निर्धारित मात्रा में टीएचआर दिया जाता है. टीकाकरण भी ससमय किया जाता है. मौके पर सेविका तब्बसुम जुबैर, सहायिका शमीमा खातून, आशा नसरीन जहां, हसीवुर्रहमान, अब्दुल कुद्दुस आदि मौजूद थे.