धान क्रय केंद्र जल्द खुलवाने की मांग

पंचायत समिति की बैठक आयोजितफोटो:26-बैठक में उपस्थित उपप्रमुख व अन्य प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में मंगलवार को उपप्रमुख मनोज यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान पंसस व मुखिया द्वारा जलापूर्ति योजना, बीआरजीएफ योजना, 13वीं वित्त योजना, चतुर्थ वित्त योजना पर चर्चा करते हुए धान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

पंचायत समिति की बैठक आयोजितफोटो:26-बैठक में उपस्थित उपप्रमुख व अन्य प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में मंगलवार को उपप्रमुख मनोज यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान पंसस व मुखिया द्वारा जलापूर्ति योजना, बीआरजीएफ योजना, 13वीं वित्त योजना, चतुर्थ वित्त योजना पर चर्चा करते हुए धान क्रय केंद्र जल्द खुलवाने की मांग की गयी. मुखिया हेमेंद्र नारायण सिंह ने खाद्य सुरक्षा योजना में प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों गरीबों का नाम नहीं होने पर आक्रोश प्रकट करते विभाग से जल्द नाम जोड़ने व लाभ दिलाने की बात कही. इस दौरान बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ श्यामानंद ठाकुर, थानाध्यक्ष मो जनीफउद्दीन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रवींद्र तांती, सीडीपीओ रेणु कुमारी, बीसीओ आनंद कुमार, प्रखंड नाजिर निजामउद्दीन, प्रमुख प्रतिनिधि कार्तिक विराजी, मुखिया हेमेंद्र नारायण सिंह, मदन मोहन गुप्ता, मनोज मंडल, दिलीप पासवान, मुखिया प्रतिनिधि श्याम भंडारी, राजेंद्र यादव, जागेश्वर पासवान, मो हदीस, प्रलयंकर सिंह, सुभाष यादव सहित दर्जनों पंचायत समिति सदस्य व मुखिया मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version