आग से दो लाख की संपत्ति जली, सात मवेशी झुलस कर मरे

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुआड़ी पंचायत के पीरगंज वार्ड संख्या तीन में रसोई घर से लगी आग से दो लाख से अधिक की संपत्ति जल गयी. सोमवार की देर रात हुए इस अग्निकांड में सात मवेशी भी झुलस कर मर गये. पीडि़त उद्यानंद यादव की पत्नी शकंुती देवी ने बताया कि उनके पति पंजाब में मजदूरी करते हंै. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुआड़ी पंचायत के पीरगंज वार्ड संख्या तीन में रसोई घर से लगी आग से दो लाख से अधिक की संपत्ति जल गयी. सोमवार की देर रात हुए इस अग्निकांड में सात मवेशी भी झुलस कर मर गये. पीडि़त उद्यानंद यादव की पत्नी शकंुती देवी ने बताया कि उनके पति पंजाब में मजदूरी करते हंै. उन्होंने बताया कि रात 11 बजे रसोई घर से आग लगी. उस वक्त वह बच्चों के साथ दूसरे घर में सोई हुई थी. रसोई घर में ड्राम व कोठी में रखा अनाज व नकदी नौ हजार रुपये जल कर गया. इसके साथ ही एक गाय, एक बाछी, एक बछड़ा तथा चार बकरी भी झुलस कर मर गयी. घटना की सूचना पाकर सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव, सीओ वीरेंद्र सिंह मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और अग्नि पीडि़त को 4700 रुपये नकद, एक क्विंटल अनाज व प्लास्टिक सीट सरकारी सहायता के तौर पर दिया. विधायक ने प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को मृत पशुओं की क्षति रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. और जिलाधिकारी से मिल कर पशुओं का मुआवजा दिलाने की भी बात कही. मौके पर नाजिर राजकुमार विश्वास, कर्मचारी शोमनारायण चौबे, आमोद यादव, विपिन यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version