प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मंडल ने की. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, जन वितरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि विभाग, आरटीपीएस सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव ने कहा कि प्रत्येक माह जन वितरण की दुकानों में खाद्यान्न वितरण से पूर्व डीलर व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जानी आवश्यक है. इसके साथ ही 13वीं वित्त योजना की राशि से आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण पर बल देने की बात कही. उन्होंने बीइओ से कहा कि प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है. अधूरे विद्यालय भवन को पूरा कराने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाया जाना चाहिए. निर्माण की लगातार मॉनीटरिंग की आवश्यकता है. मौके पर बीडीओ संजीत कुमार झा, सीओ मौली चौबे, बीइओ मंसूर आलम, एमओ नागेंद्र चौबे, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जहांगीर आलम, सीडीपीओ सावित्री दास, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ चौधरी व शोभा विश्वास, मुख्तार आलम, बिजली विभाग के कनीय अभियंता संजय गुप्ता, ललन कुमार, दुर्गा प्रसाद, मो सहाबुद्दीन, मो मोजीब, प्रणव झा आदि उपस्थित थे.
बीस सूत्री की बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षा
प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मंडल ने की. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, जन वितरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि विभाग, आरटीपीएस सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement