आइटी सेवा संघ के पद धारक गये पटना
प्रतिनिधि, अररियाअपनी मांगों के प्रति सूबे की सरकार की संवेदनहीनता से परेशान आइटी सेवा संघ (गोप गुट) शाखा अररिया के पदधारक पटना में आयोजित बैठक में भाग लेने पटना रवाना हुए. मीडिया प्रभारी कार्तिक कुमार झा ने बताया कि राज्य स्तर पर आंदोलनात्मक कार्रवाई की रूप रेखा को ले आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष सोमेंदु कर्मकार, […]
प्रतिनिधि, अररियाअपनी मांगों के प्रति सूबे की सरकार की संवेदनहीनता से परेशान आइटी सेवा संघ (गोप गुट) शाखा अररिया के पदधारक पटना में आयोजित बैठक में भाग लेने पटना रवाना हुए. मीडिया प्रभारी कार्तिक कुमार झा ने बताया कि राज्य स्तर पर आंदोलनात्मक कार्रवाई की रूप रेखा को ले आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष सोमेंदु कर्मकार, सचिव अमरेंद्र कुमार कुसुम, कार्यालय सचिव संजीव कुमार सिंह व मीडिया प्रभारी कार्तिक कुमार झा भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि आइटी सहायकों, कार्यपालक सहायकों ने अपनी परेशानियों को लेकर सांकेतिक हड़ताल भी किया, लेकिन हमारी मांगों की दिशा में समुचित कदम नहीं उठाया गया. अब निर्णायक संघर्ष की रूप रेखा तैयार कर आंदोलन को गति देने के लिए तमाम सहकर्मी तैयार हंै.