हमारा गांव, हमारी योजना के तहत आम सभा
प्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत केसर्रा के डकैता स्कूल में हमारा गांव हमारी, योजना के तहत आम सभा का आयोजन बुधवार को मुखिया मोतीउर्रहमान की अध्यक्षता में किया गया. आम सभा में प्रत्येक वार्ड सदस्यों द्वारा चयनित 10-10 योजना ली गयी, और इसे अनुमोदित किया गया. मौके पर सड़क, तालाब निर्माण, भूमि समतलीकरण, पौधरोपण, […]
प्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत केसर्रा के डकैता स्कूल में हमारा गांव हमारी, योजना के तहत आम सभा का आयोजन बुधवार को मुखिया मोतीउर्रहमान की अध्यक्षता में किया गया. आम सभा में प्रत्येक वार्ड सदस्यों द्वारा चयनित 10-10 योजना ली गयी, और इसे अनुमोदित किया गया. मौके पर सड़क, तालाब निर्माण, भूमि समतलीकरण, पौधरोपण, पीसीसी ढलाई आदि योजनाओं का अनुमोदन किया गया. वहीं ग्राम पंचायत हरदार में भी मुखिया मोहिउद्दीन की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित हुई. मौके पर सभी योजनाओं को मनरेगा सचिव अमरेश कुमार ने पढ़ कर उपस्थित लोगों को सुनाया. इस अवसर पर इंसाफी ऋषिदेव, उमेश पासवान, नसीम खातून व सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे.