डीपीओ के उपस्थिति में बांटी पोशाक राशि

कुर्साकांटा: मध्य विद्यालय रहटमीना संकुल में डीपीओ व मुखिया की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. बुधवार को पोशाक राशि के तहत 66 हजार 900 रुपये व छात्रवृत्ति राशि के तहत एक लाख 29 हजार 600 रुपये का वितरण डीपीओ मो आरिफ हुसैन व मुखिया अरुण यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 8:02 PM

कुर्साकांटा: मध्य विद्यालय रहटमीना संकुल में डीपीओ व मुखिया की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. बुधवार को पोशाक राशि के तहत 66 हजार 900 रुपये व छात्रवृत्ति राशि के तहत एक लाख 29 हजार 600 रुपये का वितरण डीपीओ मो आरिफ हुसैन व मुखिया अरुण यादव ने किया.

मौके पर डीपीओ ने कहा कि सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं का मकशद है कि इन राशि का उपयोग अभिभावक अधिक से अधिक उपस्थित दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं को पोशाक व पढ़ाई के लिए जरूरत पड़ने वाले कॉपी व कलमों पर करंे.

सरकार चाहती है कि इन बच्चों का भविष्य उज्जवल हो, जिससे एक सशक्त देश का निर्माण हो पाये. मुखिया ने छात्र-छात्राओं को ससमय विद्यालय आकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार, सीआरसी दिलशाद अहमद, शिक्षिका पूनम कुमारी, कविता कुमारी, प्रणव झा, सरोज कुमार, राजीव कुमार, जुगेश्वर प्रसाद यादव, अबू नसर, मो जलालउद्दीन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version