फारबिसगंज थाना प्राथमिकता में शामिल:आइजी
फोटो:16-पत्रकारों को संबोधित करते आइजी प्रतिनिधि, फारबिसगंज अररिया जिले के सभी थाना के अलावा फारबिसगंज थाना हमारी प्राथमिकता में है, यहां 30 अतिरिक्त बल के अलावा एक अतिरिक्त वज्र वाहन व पुलिस पदाधिकारी दिया गया है. उपरोक्त बातें गुरुवार को स्थानीय डीएसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के क्रम में दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित कुमार […]
फोटो:16-पत्रकारों को संबोधित करते आइजी प्रतिनिधि, फारबिसगंज अररिया जिले के सभी थाना के अलावा फारबिसगंज थाना हमारी प्राथमिकता में है, यहां 30 अतिरिक्त बल के अलावा एक अतिरिक्त वज्र वाहन व पुलिस पदाधिकारी दिया गया है. उपरोक्त बातें गुरुवार को स्थानीय डीएसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के क्रम में दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित कुमार जैन ने कही. आइजी ने बताया कि वे यहां हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, अपहरण, आर्थिक अपराध, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य लंबित कांडों की समीक्षा के लिए आये हैं. समीक्षा के दौरान फारबिसगंज, नरपतगंज थाना में कुछ कमियां पायी गयी है. कांडों के निष्पादन व गिरफ्तारी में गति नहीं है. उन्होंने कहा कि डकैती, लूट, हत्या, अपहरण के मामलों में वांछितों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाने का निर्देश दिया गया है. शीघ्र ही विभाग से सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध होगा, जिसे शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाया जायेगा. आइजी श्री जैन ने कहा कि अनुसंधान व अपराध नियंत्रण को लेकर किये जा रहे प्रयास की समीक्षा के दौरान मिली कमियों को देखते हुए संबंधित अनुसंधान कर्ता से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी. मौके पर एसपी विजय कुमार वर्मा, डीएसपी अजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.