जन सहयोग के बिना अपराध पर नियंत्रण करना मुश्किल

-निवर्तमान ओपी अध्यक्ष को ग्रामीणों की ओर से दी गयी विदाईफोटो-12-निवर्तमान ओपी अध्यक्ष को विदाई देते स्थानीय लोग प्रतिनिधि, ताराबाड़ी बैरगाछी ओपी परिसर में रविवार को स्थानीय लोगों व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता अपराध पर अंकुश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:03 PM

-निवर्तमान ओपी अध्यक्ष को ग्रामीणों की ओर से दी गयी विदाईफोटो-12-निवर्तमान ओपी अध्यक्ष को विदाई देते स्थानीय लोग प्रतिनिधि, ताराबाड़ी बैरगाछी ओपी परिसर में रविवार को स्थानीय लोगों व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाना है. बिना स्थानीय सहयोग के इसे पूरा नहीं किया जा सकता है. इसलिए यह जरूरी है कि पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच बेहतर तालमेल हो. मौके पर पूर्व ओपी अध्यक्ष मसूद अहमद हैदरी को सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी. हाजी अब्दुल हन्नान व शाद अहमद बबलू ने उन्हें शॉल भेंट किया. मौके पर लोगों ने उनके कार्यकाल पर संतोष जताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बहुत से लंबित मामलों का निष्पादन हुआ. मौके पर मुखिया एजाज अहमद, वसीकुर्र रहमान, विकास कुमार, मो सलाउद्दीन सहित स्थानीय लोग व पुलिस बल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version