25 बोतल प्रतिबंधित कफ जब्त
एक कट्टा व गोली भी जब्त
नरपतगंज. बसमतिया पुलिस ने बेला पंचायत के वार्ड संख्या आठ में रविवार की रात ओम प्रकाश यादव पिता केवल यादव के घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी पर एक कट्टा, आठ एमएम का एक गोली के अलावा 25 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप व दो मोबाइल जब्त किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके से आरोपी भागने में सफल रहे. बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि बेला निवासी ओमप्रकाश यादव के पिता केवल यादव भी इसी मामले में जेल में बंद है. इसके बावजूद भी उनके पुत्र के द्वारा बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दावों के साथ हथियार का भी तस्करी करने का काम करता था. जिसकी सूचना लगातार मिल रही थी जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए हथियार गोली व नशीली दवा को बरामद किया गया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि ओम प्रकाश यादव पर आधा दर्जन से अधिक आर्म्स एक्ट व नशीली दवा के मामले में प्राथमिकी दर्ज है. लगातार सूचना मिल रही थी कि इसके घर में बड़ी मात्रा में फारबिसगंज-सुपौल से प्रतिबंधित कफ सिरप व नशीली टैबलेट, हथियार की खरीद बिक्री किया करता है. सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है. फरार आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है