25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागीय उदासीनता ले सकता है जन आंदोलन का रूप

सांसद की अनुशंसा के बाद भी नहीं लगा ट्रांसफारमरप्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड के डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 12 के महादलित टोला निवासी आज भी विद्युत सुविधा से वंचित हैं. बेहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर उन्हें नाराजगी तो है ही साथ ही वर्तमान व्यवस्था को लेकर उनका मन दुख भी है. विद्युत बहाल करने को लेकर की गयी राजनीतिक […]

सांसद की अनुशंसा के बाद भी नहीं लगा ट्रांसफारमरप्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड के डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 12 के महादलित टोला निवासी आज भी विद्युत सुविधा से वंचित हैं. बेहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर उन्हें नाराजगी तो है ही साथ ही वर्तमान व्यवस्था को लेकर उनका मन दुख भी है. विद्युत बहाल करने को लेकर की गयी राजनीतिक पहल और विभागीय जिम्मेदारी भी इन महादलितों को विद्युत सुविधा से आज तक वंचित ही रखा है. मालूम हो कि सात फरवरी 2014 को ही निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने टोला में पोल, तार व 63 केबी के ट्रांसफारमर लगाने की अनुशंसा की थी. अनुशंसा विजय इलेक्ट्रॉनिक्स से कराने के लिए विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिम्मेदारी दी गयी थी. जनता की अपेक्षा जब दो तीन माह बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हुई तो गांव पासवान टोला के दर्जनों लोग 11 दिसंबर को डीएम के जनता दरबार में यह शिकायत लेकर पहुंचे. डीएम ने विद्युत आपूर्ति पदाधिकारी को ग्रामीणों तुरंत समस्या से निजात दिलाने का आदेश दिया. लेकिन ग्रामीणों को विद्युत सुविधा बहाल नहीं हो सकी. इसे लेकर ग्रामीणों में जहां निराशा है वहीं प्रशासन की उदासीनता व मनमाने रवैये को लेकर उनमें आक्रोश भी पनपता जा रहा है. ग्रामीण सत्य नारायण पासवान, श्री कुमार पासवान, इंद्रानंद पासवान, उद्यानंद पासवान, हरिहर पासवान, चंपा देवी, सीताराम पासवान, चंद्र कुमार पासवान, दिवाकर पासवान व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी उदासीनता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल रहा है, जो कभी भी चरणबद्ध आंदोलन का रूप ले सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें