ठंड के कारण हुआ जनजीवन अस्त व्यस्त
फोटो:12 से 19 तक प्रतिनिधि, अररिया जिले में चल रही शीतलहर के कारण ठंड चरम पर है. आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. लोगों का दिनचर्या पूरी तरह गड़बड़ा गयी है. गांव से शहर तक लोगों का आना-जाना कम हो गया है. बहुत जरूरी होने पर ही लोग कहीं आ-जा रहे हैं.आग जला कर बीता रहे […]
फोटो:12 से 19 तक प्रतिनिधि, अररिया जिले में चल रही शीतलहर के कारण ठंड चरम पर है. आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. लोगों का दिनचर्या पूरी तरह गड़बड़ा गयी है. गांव से शहर तक लोगों का आना-जाना कम हो गया है. बहुत जरूरी होने पर ही लोग कहीं आ-जा रहे हैं.आग जला कर बीता रहे हैं लोग समयबढ़ती ठंड की वजह से लोग इस कदर परेशान हैं कि लोग आग जला कर शरीर में गरमी पैदा कर रहे हैं. सरकारी अलाव की व्यवस्था भी कम देखी जा रही है. हालांकि नगर परिषद द्वारा यह बताया गया था कि हर चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. लेकिन अमूमन ऐसा नहीं देखा जा रहा है. शाम होते ही सड़कें हो जाती हैं सूनीशाम होते ही सड़कें सुनी हो जा रही है. बढ़ती ठंड की वजह से लोग शहर में जैसे ही काम खत्म होता है, शहर छोड़ दे रहे हैं. नतीजतन शाम होते ही सड़कें सूनी हो जाती हैं. रजाई वालों का व्यवसाय बढ़ाबढ़ते सर्द को देखते हुए लोगों की आवक रजाई दुकानों पर बढ़ गयी है. लोगों का काम कंबल से नहीं चल पा रहा है. लोग अपने अन्य कामों को छोड़ रजाई की जुगाड़ कर रहे हैं. इस काम में लगे बैरगाछी के रजाई बनाने वाला कलीमुद्दीन कहता है कि इस समय उसका सीजन चल रहा है. इसी समय तो उसकी पूछ होती है. पर दुकान पर खड़ा रजाई खरीदने वाला कहता है कि वह अपने घर में रखा चावल बेच कर रजाई खरीदने आया है.