फारबिसगंज में अपहृत छात्र की बरामदगी को ले महिलाओं ने थाना घेरा
फारबिसगंज : गत 11 दिसंबर को फारबिसगंज से अपहृत स्कूली छात्रा की बरामदगी को लेकर दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को फारबिसगंज थाने का घेराव किया. साथ ही महिलाओं ने थाने में अपनी कलाइयों की चूड़ियां तोड़ कर प्रदर्शन किया. एक पखवारा बीत जाने के बाद भी अपहृत छात्र को पुलिस बरामद नहीं कर पायी है. […]
फारबिसगंज : गत 11 दिसंबर को फारबिसगंज से अपहृत स्कूली छात्रा की बरामदगी को लेकर दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को फारबिसगंज थाने का घेराव किया. साथ ही महिलाओं ने थाने में अपनी कलाइयों की चूड़ियां तोड़ कर प्रदर्शन किया. एक पखवारा बीत जाने के बाद भी अपहृत छात्र को पुलिस बरामद नहीं कर पायी है.
महिलाओं ने फारबिसगंज पुलिस के विरोध में नारेबाजी भी की. थाने में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन भी दिया और मांग की कि अपहृता को जल्द-से-जल्द बरामद किया जाये. महिलाओं ने पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है. ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की भी धमकी दी.