जोगबनी शाखा सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण शाखा
मारवाड़ी युवा मंच की सम्मान सभा आयोजितफोटो: 9-सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथिफोटो:10-कार्यक्रम में उपस्थित विधायक व अन्य प्रतिनिधि, जोगबनीमारवाड़ी युवा मंच जोगबनी शाखा ने स्थानीय अग्रसेन भवन धर्मशाला में प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में प्रांतीय 27वां सभा सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान सभा का आयोजन किया. मौके पर नरपतगंज विधायक देवयंती देवी, नप […]
मारवाड़ी युवा मंच की सम्मान सभा आयोजितफोटो: 9-सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथिफोटो:10-कार्यक्रम में उपस्थित विधायक व अन्य प्रतिनिधि, जोगबनीमारवाड़ी युवा मंच जोगबनी शाखा ने स्थानीय अग्रसेन भवन धर्मशाला में प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में प्रांतीय 27वां सभा सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान सभा का आयोजन किया. मौके पर नरपतगंज विधायक देवयंती देवी, नप अध्यक्ष तरन्नुम नाज, जेनिथ पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल कविता खान, समाज सेवी प्रमोद जैन मंचासिन थे. कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सरिता बजाज व विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जहां जोगबनी शाखा को सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण शाखा, नागरिक सम्मान, श्रेष्ठ रक्त दान शाखा सहित कई पुरस्कार दिया गया. आकाश अग्रवाल, आलोक बजाज, रूपेश डुंगरवाल, नीरज खेमका, दीपक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, विकास व गोविंद ने अपने विचार रखे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में साबरिया म्यूजिक ग्रुप कोलकाता की प्रस्तुति रंगेली, राजस्थानी नृत्य व मानो को लोगों ने सराहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु अग्रवाल, युवा मंच शाखा अध्यक्ष पवन जैन, सचिव अनिल डागा, उपाध्यक्ष राजेश केडिया, संजय बांठिया, संयुक्त मंत्री घनश्याम कांवरा, अमित केडिया, सुमित केडिया, अरुण अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, आशिष डालमियां ने सहयोग किया. वहीं मंच संचालन कमल कोठारी व दीपक अग्रवाल ने किया.