पुलिस को दें सूचना, होगी कार्रवाई
शांति समिति की बैठक आयोजितफोटो:16-शांति समिति की बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, सरपंच व स्थानीय बुद्धिजीवी उपस्थित थे. बैठक में थाना क्षेत्र में शांति बनाये रखने पर चर्चा की गयी. […]
शांति समिति की बैठक आयोजितफोटो:16-शांति समिति की बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, सरपंच व स्थानीय बुद्धिजीवी उपस्थित थे. बैठक में थाना क्षेत्र में शांति बनाये रखने पर चर्चा की गयी. मौके पर ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष से मवेशी चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने का अनुरोध किया. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि इस दिशा में पुलिस अपना काम शुरू कर चुकी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि बिना जन सहयोग के पुलिस भी सही तरीके से काम नहीं कर सकती. उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से अनुरोध किया कि वे समय पर असामाजिक व आपराधिक तत्वों की जानकारी दें. समय रहते पुलिस अपना काम करेगी, क्योंकि जनता जब तक उन्हें सूचना नहीं देगी तब तक पुलिस को अपना काम करने में परेशानी होगी. मौके पर उपस्थित लोगों ने थानाध्यक्ष को सहयोग देने का आश्वासन दिया. बैठक में सीओ श्यामानंद ठाकुर, अनि उपेंद्र सिंह, मुखिया बिरेंद्र यादव, रमेश मंडल, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, राजेश कुमार जागेश्वर विराजी आदि उपस्थित थे.