हर ओर दिखा उत्साह, हुई पिकनिक
फोटो:6-पिकनिक का आनंद लेते स्कूली बच्चेफोटो:7-इनका भी आनंद था परवान पर फोटो:8-डीजे के धुन पर थिरकते युवक प्रतिनिधि, अररियानव वर्ष के आगमन को लेकर गुरुवार को जहां सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा वहीं सड़कों पर भी आवाजाही करने वालों की तादाद भी कम दिखी. नव वर्ष को लेकर छोटे-छोटे बच्चे, किशोरों ने उत्साह के […]
फोटो:6-पिकनिक का आनंद लेते स्कूली बच्चेफोटो:7-इनका भी आनंद था परवान पर फोटो:8-डीजे के धुन पर थिरकते युवक प्रतिनिधि, अररियानव वर्ष के आगमन को लेकर गुरुवार को जहां सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा वहीं सड़कों पर भी आवाजाही करने वालों की तादाद भी कम दिखी. नव वर्ष को लेकर छोटे-छोटे बच्चे, किशोरों ने उत्साह के साथ पिकनिक मनाया व एक एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. पनार नदी किनारे पिकनिक मनाने वाले बच्चों के एक ग्रुप में शामिल सुधीर, सुमित, अमित, रिजवान, फरहाज, शौकत आलम मिल कर खाना बनाने में मशगूल थे. वहीं पुलिस लाइन परिसर में छोटे-छोटे बच्चे नव वर्ष को लेकर पिकनिक मनाने जुटे थे. कपड़ों से घेराबंदी कर बच्चे खाना बनाते खुश नजर आये. सभी बच्चे कैमरे का फ्लश चमकते ही इकट्ठे खड़े हो गये. इन बच्चों के चेहरों पर निश्चल मुस्कान तैर रही थी. बहरहाल नव वर्ष के मौके पर जश्न मनाते ये बच्चे सामाजिक समरसता का, भाईचारगी का पैगाम देते नजर आये.