ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों ने किया पिकनिक
प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र नववर्ष के आगमन पर गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ लोगों ने जश्न मनाया. युवाओं ने साथियों के साथ बकरा व रतवा नदी के किनारे टेंट लगा कर पिकनिक मनाया. वहीं गाना भजन में लोग डूबे रहे. नववर्ष पर बच्चों में भी उत्साह दिखा. नववर्ष आगमन के साथ बुधवार रात्रि 12 बजे के […]
प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र नववर्ष के आगमन पर गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ लोगों ने जश्न मनाया. युवाओं ने साथियों के साथ बकरा व रतवा नदी के किनारे टेंट लगा कर पिकनिक मनाया. वहीं गाना भजन में लोग डूबे रहे. नववर्ष पर बच्चों में भी उत्साह दिखा. नववर्ष आगमन के साथ बुधवार रात्रि 12 बजे के बाद से ही मोबाइल पर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामना देने में लग गये. यह सिलसिला गुरुवार देर शाम तक चलता रहा.