नेपाल सीमा से सटे सभी थानों को किया गया अलर्ट

आतंकी व उग्रवादियों द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम देने की सूचना पर किया गया अलर्टप्रतिनिधि, अररियाखुफिया विभाग की सूचना व डीजीपी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती थाना को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. नेपाल सीमा के सटे सिकटी, कुर्साकांटा, जोगबनी, फुलकाहा, घूरना सहित अन्य थाना को भी अलर्ट किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 7:03 PM

आतंकी व उग्रवादियों द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम देने की सूचना पर किया गया अलर्टप्रतिनिधि, अररियाखुफिया विभाग की सूचना व डीजीपी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती थाना को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. नेपाल सीमा के सटे सिकटी, कुर्साकांटा, जोगबनी, फुलकाहा, घूरना सहित अन्य थाना को भी अलर्ट किया गया है. बताया जाता है कि बिहार के उत्तरी व पूर्वी हिस्से में आतंकियों, उग्रवादियों की गतिविधि तेज होने की सूचना खुफिया विभाग को मिली. कयास लगाया जाता है कि नेपाल के रास्ते आतंकियों, उग्रवादियों का प्रवेश हो सकता है व कहीं भी किसी समय अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है. इस लिहाज से नेपाल सीमा से सटे थाना को विशेष तौर पर सतर्कता बरतने का आदेश एसपी ने दिया है. कहा गया है कि सीमा पार होने वाले व आने वाले व्यक्तियों, वाहनों पर विशेष नजर रखे. अपने स्तर से सूचना स्रोत विकसित करने व सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि आतंकियों, उग्रवादियों के संभावित ठिकानों को चिह्नित कर विशेष निगाह रखें. कहा गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर में ये राष्ट्र विरोधी ताकत अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है. एसपी ने भेजे निर्देश में कहा है कि एसएसबी, खुफिया एजेंसी, स्पेशल ब्रांच के साथ समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करे. इसके अलावा ऐसे कुछ लोगों को चिह्नित करे. जो विश्वसनीय हो. उन्हें प्रशिक्षण दे और सूचना संग्रह में सहयोग ले. बहरहाल इस आदेश-निर्देश के बाद नेपाल सीमा से सटे सभी थाना क्षेत्रों में चौकसी बरती जा रही है. फुलकाहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि विदेशी नागरिकों, संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है. वाहनों की भी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version