ऑन लाइन सदस्यता के लिए भाजपा की कार्यशाला

फोटो:7-कार्यशाला में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, कुर्साकांटाभाजपा के सदस्यता अभियान को पंचायत स्तर तक तेज करने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रथम बार ऑन लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 7:03 PM

फोटो:7-कार्यशाला में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, कुर्साकांटाभाजपा के सदस्यता अभियान को पंचायत स्तर तक तेज करने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रथम बार ऑन लाइन सदस्यता कार्यक्रम प्रारंभ किया है. उन्होंने इस कार्यशाला में यह बताया कि इच्छुक व्यक्ति किस प्रकार नि:शुल्क ऑनलाइन बन सकता है. उन्होंने बताया कि फ्री टॉल नंबर पर मोबाइल से रिंग करने पर उन्हें क्रमांक उपलब्ध होगा. मैसेज के द्वारा क्रमांक के साथ अपना पूरा बायोडाटा भेजना है. इस मौके पर जिला सदस्यता के लिए 30 हजार व जिला स्तर पर दो लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सिकटी के भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने कहा कि वैसे कार्यकर्ता जिनके द्वारा 100 लोगों को ऑनलाइन के माध्यम से सदस्य बनाये जायेंगे उन्हें सक्रिय सदस्य बनाये जायेंगे. पंचायत अध्यक्ष व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को मोबाइल से नि:शुल्क डायल कर सदस्य बनने की प्रक्रिया को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, दुर्गा विश्वास, राकेश विश्वास, काशीनाथ झा, हरदेव राम, फूल चंद पासवान, विपिन यादव, चमनलता देवी, किशोर साह, कृत्यानंद यादव सहित अनेकों लोग मौजूद थे. मंच का संचालन महामंत्री सुशील झा ने किया.

Next Article

Exit mobile version