विधायक ने बांटी साइकिल व पोशाक योजना की राशि
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाशुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने पोशाक व साइकिल राशि का वितरण किया. उन्होंने कक्षा नौ के 942 छात्र-छात्राओं के बीच 27 लाख 88 हजार रुपये का वितरण किया. इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही साइकिल राशि […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाशुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने पोशाक व साइकिल राशि का वितरण किया. उन्होंने कक्षा नौ के 942 छात्र-छात्राओं के बीच 27 लाख 88 हजार रुपये का वितरण किया. इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही साइकिल राशि का ही परिणाम है कि आज गांवों की लड़कियों की संख्या विद्यालय में काफी बढ़ी है. दूर-दराज के गांव से स्कूल आती और जाती है. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक जगरनाथ झा ने बताया कि कक्षा नौ के 433 छात्राओं के बीच जहां पोशाक व साइकिल के लिए प्रति छात्रा 3500 रुपये वितरित किये गये वहीं 509 छात्रों के बीच साइकिल के लिए प्रति छात्र 2500 रुपये दिये गये. मौके पर शिक्षक त्रिलोक नाथ झा, वीरेंद्र यादव, विभूति सिंह, इश्तियाक आलम, रवि आनंद, संजीव कुमार, समीर्मुरहमान, रवि कुमार, अशोक साह, महेंद्र यादव, किशोर साह सहित दर्जनों अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे.