शिक्षक नियोजन के रोस्टर प्रकाशन में हो रही देरी पर अभ्यर्थियों में असंतोष
प्रतिनिधि, अररियाजिला शिक्षा कार्यालय द्वारा शिक्षक नियोजन को लेकर रोस्टर का प्रकाशन अब तक नहीं हो पाया है. टीइटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षक पद पर बहाली को लेकर 22 दिसंबर से नियोजन इकाइयों में आवेदन करना प्रारंभ है. दस दिन बीत जाने के बाद रोस्टर का प्रकाशन नहीं होने पर शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच […]
प्रतिनिधि, अररियाजिला शिक्षा कार्यालय द्वारा शिक्षक नियोजन को लेकर रोस्टर का प्रकाशन अब तक नहीं हो पाया है. टीइटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षक पद पर बहाली को लेकर 22 दिसंबर से नियोजन इकाइयों में आवेदन करना प्रारंभ है. दस दिन बीत जाने के बाद रोस्टर का प्रकाशन नहीं होने पर शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच रोष उत्पन्न हो रहा है. टीइटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों को अब तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि किस-किस नियोजन इकाई में कौन-कौन विषय व कोटि में पद रिक्त हैं. डीइओ कार्यालय में प्रतिदिन दर्जनों अभ्यर्थियों रोस्टर की तलाश में आते हैं और प्रकाशन के अभाव में लौट जाते हैं. डीइओ कार्यालय के बाबुओं का एक ही जवाब होता है जल्द ही प्रकाशन हो जायेगा. रोस्टर को प्रकाशन में हो रही विलंब को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच असंतोष व्याप्त है. शिक्षक अभ्यर्थी जोकीहाट प्रखंड के इमरान आलम, मो सईद, अररिया के सूरज गुप्ता, अनिकेत यादव आदि ने बताया कि उन्हें आशंका है कि रोस्टर बनाने में घालमेल तो नहीं किया जा रहा है. डीइओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि रोस्टर फाइनल पर है. डीएम द्वारा अनुमोदन के पश्चात एक-दो दिन में रोस्टर का प्रकाशन कर दिया जायेगा.