एपीएस ने शिवपुरी को हरा कर फाइनल पर किया कब्जा
फोटो:6-ट्रॉफी के साथ विजेता टीम प्रतिनिधि, अररिया नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रहे स्व भागीरथ गंगा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल एपीएस ने जीत लिया. रविवार को खेले गये फाइनल मैच में शिवपुरी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट गंवा कर मात्र 100 रनों […]
फोटो:6-ट्रॉफी के साथ विजेता टीम प्रतिनिधि, अररिया नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रहे स्व भागीरथ गंगा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल एपीएस ने जीत लिया. रविवार को खेले गये फाइनल मैच में शिवपुरी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट गंवा कर मात्र 100 रनों का लक्ष्य एपीएस को दिया. इसमें रजिश ने 26 रनों का योगदान दिया. एपीएस के गेंदबाज विजय भारती, सानू तथा सन्नी ने दो-दो विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एपीएस की टीम ने मात्र नौ ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 101 रन बना कर मैच जीत लिया. एपीएस के रोशन सिंह ने 26 और अभिजीत ने 22 रनों का योगदान दिया. शिवपुरी टीम के रोशन ने दो विकेट लिया. मैन ऑफ द सीरीज एपीएस के खिलाड़ी किसलय प्रियदर्शी को दिया गया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में बराक अहमद, पप्पू साह, इमरान, सोनू, अजय श्रीवास्तव, बॉबी, शादिक, जितेंद्र सोरेन व मिट्ठू का अहम योगदान रहा. मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा संघ के सचिव मासूम रेजा ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया.