भूमि विवाद में मारपीट, एक घायल
प्रतिनिधि, कुर्साकांटानिजी जमीन पर लगे पेड़ को काटने को लेकर कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के गोसनगर गांव में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में गोसनगर निवासी वादी नरसिंह सिंह के पुत्र सुनील कुमार को आंखों में चोट आयी. घायल अवस्था में उसे कुर्साकांटा पीएचसी में भरती कराया गया. जहां डॉ राम […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटानिजी जमीन पर लगे पेड़ को काटने को लेकर कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के गोसनगर गांव में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में गोसनगर निवासी वादी नरसिंह सिंह के पुत्र सुनील कुमार को आंखों में चोट आयी. घायल अवस्था में उसे कुर्साकांटा पीएचसी में भरती कराया गया. जहां डॉ राम नारायण झा ने प्राथमिक उपचार के बाद अररिया रेफर कर दिया. इस मामले में वादी नरसिंह के लिखित आवेदन पर कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 02/15 दर्ज किया गया है. इसमें उसी गांव के संजय सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह व राजकुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि मामला आपसी रंजिश व भूमि विवाद से जुड़ा है. दोषियों के विरुद्ध जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.