मारपीट में दो महिला घायल
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों में हुई आपसी विवाद व मारपीट में दो महिला घायल हो गयी. घायल महिला कांति देवी पति राजकुमार मंडल गांव उरलाहा, जुवेदा खातून पति मो कालू मेहरु चौक कनखुदिया को स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया. मौके पर डॉ एकबाल हुसैन ने दोनों […]
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों में हुई आपसी विवाद व मारपीट में दो महिला घायल हो गयी. घायल महिला कांति देवी पति राजकुमार मंडल गांव उरलाहा, जुवेदा खातून पति मो कालू मेहरु चौक कनखुदिया को स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया. मौके पर डॉ एकबाल हुसैन ने दोनों घायल महिला का इलाज किया.