जिले में एक मार्च को होगा पंचायत उप निर्वाचन
जिले में खाली हैं 77 पदप्रतिनिधि, अररियाजिले के पंचायतों व ग्राम कचहरी में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए एक मार्च को उप निर्वाचन होगा. इसके लिए 30 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी. इसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा. इस उप निर्वाचन को ले राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला पदाधिकारी को […]
जिले में खाली हैं 77 पदप्रतिनिधि, अररियाजिले के पंचायतों व ग्राम कचहरी में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए एक मार्च को उप निर्वाचन होगा. इसके लिए 30 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी. इसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा. इस उप निर्वाचन को ले राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है. जारी पत्र के अनुसार छह फरवरी तक नामांकन निर्देशन होगा. जानकारी के अनुसार जिले में 77 पदों पर उप निर्वाचन होगा. इनमें ग्राम पंचायत मुखिया के एक पद, ग्राम कचहरी सरपंच के तीन पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 28 पद, ग्राम कचहरी पंच के 45 पद रिक्त हैं. मुखिया का चुनाव फारबिसगंज प्रखंड के झिरुआ पुरवारी पंचायत में होगा. पिछले 11 माह से यह पद खाली है, जबकि सरपंच पद के लिए अररिया प्रखंड के बनगामा, नरपतगंज के माणिक पुर व भरगामा के खजुरी ग्राम कचहरी में उप निर्वाचन होगा. तय कार्यक्रम इस प्रकार है.अधिसूचना जारी होने की तिथि30 जनवरी नाम निर्देशन की तिथि30 जनवरी से छह फरवरीसंवीक्षा की अंतिम तिथिनौ फरवरीनाम वापसी की अंतिम तिथि11 फरवरी मतदान की तिथि- एक मार्च15मतगणना की तिथिदो मार्च 15 खाली पद इस प्रकार हैं-मुखियाएकग्राम कचहरी सरपंचतीन ग्राम पंचायत सदस्य28ग्राम कचहरी पंच 45