-3-प्रतिनिधि, जोकीहाट हाइवे 327 ई पर जोकीहाट थाना पुलिस ने शनिवार की रात हड़वा चौक के निकट बंगाल से अररिया की ओर जा रही विदेशी शराब लदी कार को हाइवे 327 ई पर जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त शराब अलग अलग विदेशी ब्रांडों की हैं. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भाग निकला. जब्त शराब 264.99 लीटर है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बरामद कार का निबंधन संख्या डब्ल्यू बी 20 जेड 3958 है. समाचार लिखें जाने तक एफआईआर दर्ज की प्रक्रिया जारी थी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि इनपुट मिली थी कि बंगाल से जोकीहाट के रास्ते बड़ी मात्रा में विदेशी शराब चारपहिया वाहन पर अररिया की ओर जा रही है. थानाध्यक्ष ने अनि बसंत सिंह ,सशस्त्र बल के सिपाही ऋषिदेव यादव, नागेंद्र पासवान को हड़वा चौक पर भेजकर वाहन की तलाशी में तैनात कर दिया. जैसे ही उक्त कार हड़वा चौक के निकट पहुंची पुलिस को देखकर चालक वाहन लेकर तेज गति से भागने लगा. पुलिस ने कार का पीछा किया लेकिन पुलिस की शिकंजा में फंसता देख चालक धनपुरा ओवरब्रिज के निकट वाहन खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. हालांकि सब इंसपेक्टर बसंत सिंह ने भागे तस्कर की चारों ओर तलाशी ली. लेकिन आरोपित का अता पता नहीं चल सका. पुलिस जब्त कार व शराब लेकर थाना पहुंचकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. कार मालिक का पता ठिकाना ढूढ़ने के लिए डीटीओ कार्यालय अररिया से पुलिस संपर्क में है. जोकीहाट पुलिस द्वारा लगातार नशीली दवा के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है