स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा तिथि में फेरबदल
अब परीक्षा 10 जनवरी से होगी परीक्षाअररिया कॉलेज में बनाया गया तीन कॉलेज का परीक्षा केंद्र प्रतिनिधि, अररियाबीएनएमयू द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. आठ जनवरी से प्रारंभ होने वाली परीक्षा अब 10 जनवरी से प्रारंभ होगी. अररिया कॉलेज के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक शिव नारायण मेहता […]
अब परीक्षा 10 जनवरी से होगी परीक्षाअररिया कॉलेज में बनाया गया तीन कॉलेज का परीक्षा केंद्र प्रतिनिधि, अररियाबीएनएमयू द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. आठ जनवरी से प्रारंभ होने वाली परीक्षा अब 10 जनवरी से प्रारंभ होगी. अररिया कॉलेज के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक शिव नारायण मेहता ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा के कार्यक्रम व परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया गया है. आठ जनवरी से प्रारंभ होने वाली परीक्षा अब 10 जनवरी से ली जायेगी. उन्होंने बताया कि सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 12 जनवरी से प्रारंभ होने वाली थी, जिसे बढ़ा कर 14 जनवरी से 27 जनवरी तक किया गया है. श्री महतो ने यह भी जानकारी दी कि ऑनर्स विषयों के ग्रुप में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. ग्रुप पूर्ववत रहेगा. ऑनर्स व सब्सिडियरी की परीक्षा के लिए परीक्षा पहली का समय नौ बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली का समय एक से चार बजे तक निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में थोड़ा बहुत फेरबदल करते हुए अररिया कॉलेज परीक्षा केंद्र में केबी झा कॉलेज कटिहार, बीएनसी कॉलेज धमदाहा व नेहरू कॉलेज बहादुरगंज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पूर्व में केवल केबी झा कॉलेज कटिहार व बीएनसी कॉलेज धमदाहा का परीक्षा केंद्र यहां बनाया गया था. अब इस केंद्र में नेहरू कॉलेज बहादुरगंज का परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है. उन्होंने बताया परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त ली जायेगी. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.