पति-पत्नी के बीच हुआ समझौता

फोटो:3-पत्नी व बच्चे के साथ दूसरा पति प्रतिनिधि, अररियाचार दिनों बाद कंचन देवी (काल्पनिक नाम) का दूसरा पति कंचन ऋषिदेव अपनी पत्नी को लेने बुधवार को बालिका गृह पहुंचा. सभी वैधानिक कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने पत्नी व बच्चा को उसके साथ भेज दिया. बताना लाजमी होगा कि चार दिन पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

फोटो:3-पत्नी व बच्चे के साथ दूसरा पति प्रतिनिधि, अररियाचार दिनों बाद कंचन देवी (काल्पनिक नाम) का दूसरा पति कंचन ऋषिदेव अपनी पत्नी को लेने बुधवार को बालिका गृह पहुंचा. सभी वैधानिक कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने पत्नी व बच्चा को उसके साथ भेज दिया. बताना लाजमी होगा कि चार दिन पूर्व कंचन देवी अपने पूर्व पति को अपना बच्चा सौंपने अररिया आयी थी. इस दौरान चांदनी चौक पर उसका पूर्व पति से विवाद हो गया. महिला पर कथित तौर पर पर दो माह का बच्चा बेचने का आरोप लगा कर उसे थाना लाया गया. थाना ने मामले को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला को बालिका गृह में रखा गया था. बुधवार को गरगद्दी गांव निवासी दूसरे पति कंचन ऋषिदेव व बांसबाड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया मंजूर आलम आये. पति-पत्नी के बीच समझौता हुआ. इस मामले में सीडीडब्ल्यूएस संस्था के मो शाहिद के अहम भूमिका रही. पूर्व पति के तीन बच्चों को रखने पर दूसरे पति ने सहमति दी. इस बाबत सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की गयी. मौके पर बाल कल्याण समिति के प्रो बचनेश्वर मिश्र, नगर पार्षद पारस भगत, महताब आलम, सीडीडब्लू एसके अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, बालिका गृह के कर्मी सुजीत कुमार झा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. पति-पत्नी के बीच समझौता से दोनों के चेहरे खिल उठे. पत्नी व बच्चों को लेकर पति गरगद्दी गांव चला गया.

Next Article

Exit mobile version