एसएसबी ने की दर्जनों ग्रामीणों को पिटाई

दोनों पक्षों में स्थिति तनाव पूर्णप्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड स्थित भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव बेला में 18वीं बटालियन के जवान और ग्रामीणों के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. मंगलवार की सुबह एसएसबी जवान और ग्रामीणों के बीच हुए झड़प का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि बुधवार को फिर आक्रोशित दर्जनों जवानों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:04 PM

दोनों पक्षों में स्थिति तनाव पूर्णप्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड स्थित भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव बेला में 18वीं बटालियन के जवान और ग्रामीणों के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. मंगलवार की सुबह एसएसबी जवान और ग्रामीणों के बीच हुए झड़प का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि बुधवार को फिर आक्रोशित दर्जनों जवानों ने बेला गांव में घुस कर ग्रामीणों को पिटाई कर दी. पिटाई की जानकारी गांव में फैलने पर सैकड़ों ग्रामीण एकजुट होकर एसएसबी से आरपार का मुकाबला करने को तैयार हो गये. ग्रामीण व एसएसबी के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. उधर मामले की जानकारी मिलते ही ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे व दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया. घटना की जानकारी डीएसपी फारबिसगंज व एसपी अररिया को दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार देर शाम एसपी विजय कुमार वर्मा, डीएसपी अजीत कुमार सिंह बेला गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version