वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित

प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के पडरिया पंचायत सालगोड़ी हाट में नववर्ष के उपलक्ष्य में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका आयोजन सालगोड़ी खेल समिति द्वारा किया गया. सोमवार को फाइनल मैच कचना व खोरागाछ की टीम के बीच खेला गया. खोरागाछ की टीम ने कचना को 11-6 के अंतर से जीत दर्ज की. खेल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के पडरिया पंचायत सालगोड़ी हाट में नववर्ष के उपलक्ष्य में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका आयोजन सालगोड़ी खेल समिति द्वारा किया गया. सोमवार को फाइनल मैच कचना व खोरागाछ की टीम के बीच खेला गया. खोरागाछ की टीम ने कचना को 11-6 के अंतर से जीत दर्ज की. खेल के उपरांत विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि मो इसहाक अहमद, सरपंच बीबी जैनब खातून ने सम्मानित किया. वहीं उप विजेता टीम को पंसस जैनुउद्दीन, अकरम कलीमउद्दीन ने सम्मानित किया. खेल आयोजन के अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव जुनैद आलम, अस्फाक आलम सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version