व्यवसायियों ने कराया बाजार बंद

एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों की कार्यशैली का विरोध बसमतिया-वीरपुर सड़क को घंटों किया जाम, टायर जला कर भी किया प्रदर्शन नरपतगंज : एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों की कार्यशैली के विरोध में बसमतिया के दर्जनों व्यवसायियों ने बुधवार को बाजार बंद कराया. इसके साथ ही व्यवसायियों ने बसमतिया चौक के समीप बसमतिया-वीरपुर सड़क को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:02 AM
एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों की कार्यशैली का विरोध
बसमतिया-वीरपुर सड़क को घंटों किया जाम, टायर जला कर भी किया प्रदर्शन
नरपतगंज : एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों की कार्यशैली के विरोध में बसमतिया के दर्जनों व्यवसायियों ने बुधवार को बाजार बंद कराया.
इसके साथ ही व्यवसायियों ने बसमतिया चौक के समीप बसमतिया-वीरपुर सड़क को घंटों जाम व टायर जला कर प्रदर्शन किया. व्यवसायी मो कलाम, शंकर साह, मोजम्मिल, हीरा गुप्ता, अनिल गुप्ता आदि ने बताया कि फारबिसगंज से व्यवसाय का सामान बसमतिया लाने के क्रम में घुरना बीओपी में पदस्थापित एसएसबी 56वीं बटालियन के जवान घुरना के समीप रोक कर परेशान करते हैं और नाजायज राशि मांगी जाती है. सामान की रसीद दिखाने के बावजूद जवान नहीं मानते हैं. कभी-कभी घंटों बंधक बनाने के बाद राशि ले कर छोड़ा जाता है.
व्यवसायियों की ओर से किये जा रहे प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद बसमतिया ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और व्यवसायियों से लिखित आवेदन देने की बात कही. इसके बाद व्यवसायियों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया व जाम हटाया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक व्यवसायियों ने बाजार बंद कराया हुआ था.

Next Article

Exit mobile version