ऑटो की चपेट में आने से बालक की मौत
-कलियागंज हाइस्कूल के समीप हुई दुर्घटना – घटना स्थल पर लोगों ने किया सड़क जामफोटो:2-शव के समीप रोते-बिलखते परिजन.प्रतिनिधि, पलासीकलियागंज हाइस्कूल के समीप बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बालक शिवम कुमार साह की मौत हो गयी. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर गुरुवार की सुबह आधा घंटा के लिए सड़क […]
-कलियागंज हाइस्कूल के समीप हुई दुर्घटना – घटना स्थल पर लोगों ने किया सड़क जामफोटो:2-शव के समीप रोते-बिलखते परिजन.प्रतिनिधि, पलासीकलियागंज हाइस्कूल के समीप बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बालक शिवम कुमार साह की मौत हो गयी. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर गुरुवार की सुबह आधा घंटा के लिए सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. बालक के परिजन मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर पलासी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व पुअनि सुरेंद्र पासवान, सअनि अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. बुधवार की देर शाम पलासी की ओर से आ रही अनियंत्रित ऑटो (बीआर 11 एम- 8070) की चपेट में बालक आ गया था. परिजन व स्थानीय लोगों ने घायल बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पलासी लाया, लेकिन मौके पर उपस्थित चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया. मृतक बालक के नाना प्रभुचंद्र साह कलियागंज निवासी ने बताया कि नाती तीन माह से उनके पास रहता था. शिवम कुमार साह के पिता दिलीप साह नेपाल डेनिया गांव किरंजा निवासी हैं. उन्होंने बताया कि बाजार से घर वापस आने के क्रम में शिवम ऑटो की चपेट में आ गया. घटना के बाद चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया.