छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि वितरित

फोटो:4-राशि वितरित करते जिला पार्षद प्रतिनिधि.प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सिकटी में मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल व पोशाक योजना के तहत 234 छात्राओं एवं 98 छात्र के बीच साइकिल और पोशाक राशि वितरण किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाजारू सिंह ने की. इस मौके पर एसएसबी के जवान व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:04 PM

फोटो:4-राशि वितरित करते जिला पार्षद प्रतिनिधि.प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सिकटी में मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल व पोशाक योजना के तहत 234 छात्राओं एवं 98 छात्र के बीच साइकिल और पोशाक राशि वितरण किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाजारू सिंह ने की. इस मौके पर एसएसबी के जवान व जिला पार्षद प्रतिनिधि देवी प्रसाद मंडल भी उपस्थित थे. देवी प्रसाद मंडल ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है, जबकि अशिक्षा समाज का कोढ़ है. आप शिक्षित होंगे, तो समाज शिक्षित व विकसित होगा. प्रधानाध्यापक गोपी कांत मिश्र ने बताया कि वर्ग नवम के 98 छात्र व 115 छात्राओं को साइकिल तथा वर्ग नवम से 12 वीं तक के 234 छात्राओं के बीच पोशाक की राशि वितरित किया जाना है. उन्होंने कहा कि बैंक की शाखा की ओर से एक मुश्त राशि उपलब्ध नहीं कराने के कारण बारी-बारी सेक्शन वार छात्र-छात्राओं को राशि दी जायेगी. मौके पर एसएसबी के राम महेश, असीम चौधरी, पूरण सिंह, विजय कुमार मंडल, ग्रामीण चितरंजन दास, शिक्षक शिव नारायण साह, दीनदयाल साह, बटेश नाथ सिंह, सुनील राय, गोविंद कुमार द्विवेदी, धर्मा नंद पासवान, धीरेंद्र मंडल, अभिनंदन पासवान, फैयाज आलम, वरीय लिपिक सच्चिदानंद सिंह, प्रवीण पासवान, शिवशंकर ठाकुर, कम्पू मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version