17 को होगी भाजपा की बैठक
प्रतिनिधि, अररिया भाजपा की सदस्यता को गति प्रदान करने व जिले को सदस्यता के मामले में सम्मानित स्थान पर पहुंचाने को लेकर संगठन के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता लगे हुए हैं. इस कार्यक्रम को कम समय में समाज के अधिक लोगों को सदस्य बनाने की गति प्रदान करने के लिए मंडल स्तर पर सभी वर्तमान […]
प्रतिनिधि, अररिया भाजपा की सदस्यता को गति प्रदान करने व जिले को सदस्यता के मामले में सम्मानित स्थान पर पहुंचाने को लेकर संगठन के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता लगे हुए हैं. इस कार्यक्रम को कम समय में समाज के अधिक लोगों को सदस्य बनाने की गति प्रदान करने के लिए मंडल स्तर पर सभी वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने बताया कि सभी मंडल में सौंपी गयी विशेष जिम्मेदार सम्मानित जनप्रतिनिधियों व संगठन के जिला पदाधिकारियों की बैठक 17 जनवरी को जिला कार्यालय में होगी. 20 जनवरी को सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि अपने-अपने जिम्मेदारी मंडलों में आयोजित बैठक में हिस्सा लेकर सदस्यता कार्यकर्ता को ससमय पूरा कराने की दिशा में कार्य करेंगे. अध्यक्ष श्री सिंह ने 17 जनवरी की बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, सभी मंच के पदाधिकारी सहित वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों को हिस्सा लेने का निर्देश दिया है.