पीएम मोदी पर जमकर बरसे राज्य सभा सांसद बलियावी, पूछा

क्या हुआ कालाधन वापस लाने के वायदे कासीमित संसाधन के बावजूद बिहार में हो रहा है विकासफोटो-14-पत्रकारों को संबोधित करते जदयू नेता.प्रतिनिधि, अररियाराज्य सभा सांसद व जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने वायदों से मुकरने का आरोप लगाया है़ साथ उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भारत बुलाने को देश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:03 PM

क्या हुआ कालाधन वापस लाने के वायदे कासीमित संसाधन के बावजूद बिहार में हो रहा है विकासफोटो-14-पत्रकारों को संबोधित करते जदयू नेता.प्रतिनिधि, अररियाराज्य सभा सांसद व जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने वायदों से मुकरने का आरोप लगाया है़ साथ उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भारत बुलाने को देश के सैनिकों का अपमान बताया है़ ऐसा आरोप उन्होंने गुरुवार को स्थानीय डाक बंगला में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लगाया़मीडिया कर्मियों से बातचीत में जदयू नेता श्री बलियावी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपना एक भी वायदा पूरा कर नहीं कर पाये हैं़ न ही कालाधन वापस आया, न ही देश वासियों के बैंक खातों में 15-15 लाख जमा हो पाये हैं़ केंद्र की भाजपा सरकार में महंगाई और बढ़ी है़ बेरोजगारी पर लगाम नहीं लग सका है़ केंद्र सरकार में नौकरी के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं़उन्होंने कहा कि बिहार के साथ भी केंद्र सरकार सौतेला रवैया अपना रही है़ चुनाव के दौरान किये गये वायदे से मोदी सरकार मुकर गयी है़ कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दरजा देंगे़, लेकिन ऐसा हुआ नहीं़ उन्होंने कहा कि इसके बावजूद बिहार में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है़, जबकि संसाधन सीमित हैं़ उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को न्योता देकर भारत बुलाने की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार के इस कदम से देश के सैनिकों का अपमान हुआ है़ क्योंकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है़ सीमा पर गोलीबारी का सिलसिला जारी है़ इस मौके पर जदयू नेता अजय झा, जिलाध्यक्ष अनंत राय, उमेश चंद्र राय, उमेश कामत, राजा मिश्रा, भरत ऋषिदेव, रेशम लाल पासवान आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version