फोटो-16- रोजगार मेला का उद्घाटन करते अतिथि. प्रतिनिधि, अररिया जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई अररिया के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत सोमवार को अररिया सदर प्रखंड के मदनपुर के कनायन चौक स्थित काली मंदिर में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का का उद्घाटन बीडीओ अररिया अनुराधा कुमारी, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार, संचार सह प्रभारी प्रबंधक रोजगार नारायण कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार मिश्र, प्रबंधक वित्त शशांक सुमन, खुशहाली, सीएलएफ की अध्यक्ष कविता देवी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके को संबोधित करते हुए जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार ने जीविका के इस विशेष आयोजन का बढ़-चढ़ कर लाभ उठाने की अपील स्थानीय युवाओं से की. उन्होंने कहा कि जीविका की ओर से युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने का यह बेहतरीन अवसर है. वैसे युवा जो इस आयोजन के माध्यम से रोजगार या स्वरोजगार से जुड़ते हैं. उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव निश्चित है. प्रबंधक संचार-सह-प्रभारी प्रबंधक रोजगार नारायण कुमार ने रोजगार मेला में शामिल विभिन्न कंपनियों के विषय में समुचित जानकारी युवाओं को दी. युवाओं को रोजगार मेला के महत्व से अवगत कराया गया. उन्होंने आरसीटी के माध्यम स्वरोजगार संबंधी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिये युवाओं को प्रेरित किया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार मिश्र ने जीविका के कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी. एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल निजी क्षेत्र के कुल 13 कंपनियों ने भाग लिया. इसके अलावा एसबीआइ आरसेटी की प्रतिनिधि भी मेला में शामिल हुए. जानकारी मुताबिक रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 925 युवाओं ने अपना निबंधन कराया. इसमें 27 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों की ओर से मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए आरसेटी अररिया को कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए. तो डीडीयू-जीकेवाई के तहत प्रशिक्षण हेतु 42 युवाओं ने आवेदन किया. इस मौके पर जीविका के जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीर नीरज, प्रमोद दत्ता, एसजेवाई नोडल सौरभ रंजन, प्रखंड जीविका कार्यालय के क्षेत्रीय समन्वयक मनोज दास, सामुदायिक समन्वयक संजय, अमित, पंकज, नंदन, नूतन, रश्मि, शिवानी, शुभांति, लेखापाल स्वीटी, बीआरपी प्रबल कांति दास, एमआईएस नेहा, खुशहाली सीएलएफ की सचिव कुमारी नीलम, कोषाध्यक्ष दुखानी देवी, सीएफ सोनी कुमारी, किरण कुमारी, एमबीके सरिता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है