27 लीटर नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार
घूरना थाना क्षेत्र के डूमरबन्ना सीमा के समीप डूमरबन्ना कैंप प्रभारी अंकित चौधरी के नेतृत्व में एसएसबी जवान व पुलिस ने बाइक सहित 27 लीटर नेपाली शराब जब्त कर थाना लाया
फोटो-6-जब्त शराब के साथ पुलिस नरपतगंज. घूरना थाना क्षेत्र के डूमरबन्ना सीमा के समीप डूमरबन्ना कैंप प्रभारी अंकित चौधरी के नेतृत्व में एसएसबी जवान व पुलिस ने बाइक सहित 27 लीटर नेपाली शराब जब्त कर थाना लाया, जबकि इस कार्रवाई में तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. बरामद बाइक व शराब को घूरना थाना पुलिस के हवाले किया गया. घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही अज्ञात तस्कर को गिरफ्तार किया जायेगा. — तीन किलो गांजा के साथ एक नाबालिग बालक धराया नरपतगंज. घूरना एसएसबी बीओपी प्रभारी सहायक सेनानायक अभिषेक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसएसबी जवानों व घूरना पुलिस ने सोमवार की शाम घूरना-अचरा मार्ग में पथराहा बीएसएनएल टावर के समीप चोरी की बाइक पर ले रहे तीन किलो गांजा के साथ एक नाबालिग बालक को पकड़ा. हालांकि, जो गांजा तस्कर था. वह बाइक व गांजा छोड़कर भागने में सफल रहा. नाबालिग बालक घूरना थाना क्षेत्र से सटे नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. बालक को एसएसबी ने गहन पूछताछ के बाद घूरना पुलिस के हवाले कर दिया. घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि बालक से आवश्यक पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है