विवेकानंद जयंती धूम-धाम से मनायेगा अभाविप

फोटो:1-बैठक में उपस्थित अभाविप सदस्यप्रतिनिधि, अररियाअभाविप स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायेगा. सोमवार को होने वाले जयंती समारोह की तैयारी परिषद ने पूरी कर ली है. समारोह की सफलता को लेकर रविवार को स्थानीय महिला महाविद्यालय में अभाविप जिला इकाई की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अभाविप के नगर अध्यक्ष प्रो अनिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 6:02 PM

फोटो:1-बैठक में उपस्थित अभाविप सदस्यप्रतिनिधि, अररियाअभाविप स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायेगा. सोमवार को होने वाले जयंती समारोह की तैयारी परिषद ने पूरी कर ली है. समारोह की सफलता को लेकर रविवार को स्थानीय महिला महाविद्यालय में अभाविप जिला इकाई की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अभाविप के नगर अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार मिश्रा ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री सह राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो एमपी सिंह उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती के मौके पर मुख्य कार्यक्रम महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगा. इसमें सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र व युवा हिस्सा लेंगे. जयंती समारोह के दौरान स्वामी जी की जीवनी, नशा मुक्त देश के निर्माण, बिहार में बढ़ रही अफसरशाही व भ्रष्टाचार जैसे विषयों पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी. साथ ही इसके निदान के लिए परिषद अपने आगे की रणनीति पर विचार करेगा. बैठक में नगर मंत्री साहिल, सौरव, अविनाश कुमार चौह्वान, कुणाल प्रियदर्शी, सूरज, एन राजा, अमन वर्मा, रविंद्र, प्रणव, सुमन पासवान, सानू सहित अन्य परिषद सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version