ससुराल वालों ने पीट कर महिला को घर से निकाला, प्राथमिकी
प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के दरगाहीगंज पंचायत अंतर्गत पथराहा गांव में एक दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को पीट कर घर से भागने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार ममता देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व पथराहा वार्ड संख्या आठ निवासी शंभु मंडल से हुई थी. शादी के बाद ही विवाहिता पर मायके से […]
प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के दरगाहीगंज पंचायत अंतर्गत पथराहा गांव में एक दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को पीट कर घर से भागने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार ममता देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व पथराहा वार्ड संख्या आठ निवासी शंभु मंडल से हुई थी. शादी के बाद ही विवाहिता पर मायके से 50 हजार रुपये लाने का दवाब बनाया जा रहा था. इसके कारण अक्सर मारपीट की जाती थी. इसी दौरान ससुराल वालों ने दो दिन पूर्व विवाहिता ममता देवी को पीट कर घर से भगा दिया. इसको लेकर पीडि़ता ने नरपतगंज थाना में कांड संख्या 02/15 दर्ज कराया है. इसमें पति शंभु मंडल, दुलीचंद मंडल, कलशू मंडल, डोमी मंडल, विनोद मंडल, उमानंद मंडल, बिजली देवी, अमरेंद्र मंडल सहित 10 को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.