असहायों के बीच बांटा कंबल
प्रतिनिधि, अररियामुसलिम इमदाद फंड ने अररिया प्रखंड के प्रेमनगर गांव में गरीब असहाय व विधवाओं व बुजुर्गों के बीच शनिवार को कंबल का वितरण किया. इसके अलावा शेरनियां गांव में भी जरूरत मंद लोगों को कंबल दिया. मुसलिम इमदाद फंड के नायब सदर अनवर व कोषाध्यक्ष मो मासूम रेजा ने बताया कि उनकी संस्था गरीब, […]
प्रतिनिधि, अररियामुसलिम इमदाद फंड ने अररिया प्रखंड के प्रेमनगर गांव में गरीब असहाय व विधवाओं व बुजुर्गों के बीच शनिवार को कंबल का वितरण किया. इसके अलावा शेरनियां गांव में भी जरूरत मंद लोगों को कंबल दिया. मुसलिम इमदाद फंड के नायब सदर अनवर व कोषाध्यक्ष मो मासूम रेजा ने बताया कि उनकी संस्था गरीब, बेबस लाचार लोगों के खिदमत व उनके आवाज को बुलंद करती रहेगी. कंबल वितरण के मौके पर मुसलिम इमदाद फंड के नायब सदर अनवर, कोषाध्यक्ष मो मासूम रेजा, मो साकिब, अमजद अलि, इसराइल हुसनैन, इकबाल, तसदीक, जीशन जकी, इनायत, कैसर, महफूज आदि मौजूद थे.