ससुराल वालों ने की युवक की पिटाई, बनाया बंधक, इलाजरत
कुर्साकांटा: प्रखंड क्षेत्र के कमलदाहा गांव में शुक्रवार की देर रात अपनी पत्नी से मिलने गये एक युवक की ससुराल वालों ने इतनी पिटाई की कि उसे इलाज के लिए पुलिस को अस्पताल में भरती कराना पड़ा. युवक ने होश में आने पर पत्नी सहित ससुराल वालों पर मारपीट करने व बंधक बना कर रखने […]
कुर्साकांटा: प्रखंड क्षेत्र के कमलदाहा गांव में शुक्रवार की देर रात अपनी पत्नी से मिलने गये एक युवक की ससुराल वालों ने इतनी पिटाई की कि उसे इलाज के लिए पुलिस को अस्पताल में भरती कराना पड़ा. युवक ने होश में आने पर पत्नी सहित ससुराल वालों पर मारपीट करने व बंधक बना कर रखने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित नूर आलम पिता मो हसीब कुआड़ी ओपी क्षेत्र के गरैया गांव का रहने वाला है.
उसकी शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व कमलदाहा निवासी मो हसीब की पुत्री साजिया खातून के साथ हुई थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. लड़की पक्ष ने पीड़ित नूर आलम के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया है, जो न्यायालय में लंबित है.
पीड़ित युवक ने अपने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की संध्या उसके ससुर ने फोन कर उसे अपने घर कमलदाहा बुलाया. कमलदाहा पहुंचने पर ससुर समेत ससुराल के अन्य लोगों ने उसकी पिटाई की. इसके बाद उसे रात भर खूंटे से बांध कर रखा. इसकी जानकारी जब स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो हातिम को मिली तो उन्होंने कुर्साकांटा थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुअनि मैनेजर राय सदल बल कमलदाहा पहुंचे व बंधक बनाये गये युवक को मुक्त करा थाना लाया, जहां से उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया. इधर ससुराल वालों का आरोप है कि देर रात दो तीन व्यक्तियों के साथ दामाद नूर आलम पहुंचा व ससुर की हत्या की नियत से गला दबाने लगा. इस बीच हो हल्ला करने पर गांव के लोग जुटे और इसी गुस्से में दामाद को बांध दिया. इस दौरान उसके साथ आये अन्य लोग भाग गये. गरैया गांव के लोगों ने बताया कि युवक मंद बुद्धि का है और ऊंचा सुनता है. बहरहाल इस मामले को ले दोनों पक्षों में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. इधर थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. लड़के का इलाज पीएचसी में चल रहा है.