सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

फारबिसगंज: एनएच 57 पर कुप्पी टोला ढोलबज्जा गांव के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि डीएस पेट्रोल पंप ढोलबज्ज के समीप कुमार स्वागत ढाबा नामक होटल चलाने वाले ढोलबज्ज वार्ड संख्या चार निवासी 50 वर्षीय नगेंद्र पांडेय पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:43 AM
फारबिसगंज: एनएच 57 पर कुप्पी टोला ढोलबज्जा गांव के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि डीएस पेट्रोल पंप ढोलबज्ज के समीप कुमार स्वागत ढाबा नामक होटल चलाने वाले ढोलबज्ज वार्ड संख्या चार निवासी 50 वर्षीय नगेंद्र पांडेय पिता स्व योगेंद्र पांडेय रविवार को अपना खेत देखने मोटर साइकिल संख्या बीआर 38 बी 3733 से गये थ़े वापस आने के क्रम में अज्ञात चार चक्का वाहन ने उन्हें कुचल डाला़.

इस घटना में जहां बाइक क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक सवार नगेंद्र पांडेय की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन कुमार, अनि हरेन्द्र कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक को दो पुत्र सुशांत पांडेय व प्रशांत है़. सुशांत अपने पिता के साथ होटल चलाता था जबकि प्रशांत अपने नाना के यहां ही रहता है़ घटना के बाद मृतक के घर मातम छाया हुआ है़.

घटना की सूचना मिलते ही डॉ राहुल कुमार, डॉ ललन ठाकुर, बासुकी नाथ ठाकुर, बिंकु ठाकुर, अवधेश ठाकुर, कैलाश ठाकुर, रिंकु ठाकुर, राधे साह, मनोज पांडेय, जय प्रकाश ठाकुर, मनोज मंडल, संतोष कुमार, रामचंद्र मंडल आदि ने मृतक के घर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी़.

Next Article

Exit mobile version